एडवोकेट प्रमेन्द्र भाटी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र

अपील /पत्र
माननीय मुख्यमन्त्री उत्तर प्रदेश
ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अंतर्गत अधिसूचित व अधिग्रहीत ग्रामों में प्राधिकरण की पहल पर कई वर्ष पूर्व ग्राम पंचायते समाप्त कर दी गई हैं ऐसे में कोरोनावायरस का फैलाव ना हो उसके लिए शहर क़स्बे व गाँवो में साफ़ सफ़ाई करना तथा सेनेटाईज करने की जिम्मेदारी प्राधिकरण की है परंतु प्राधिकरण द्वारा घोर लापरवाही बरती जा रही है न तो स्वच्छता पर कोई काम हो रहा न ही क्षेत्र को सैनेटाईज किया गया हैं कोरोंना से लड़ने तथा ग्रेटर नॉएडा के निवासियों को कोरोंना जैसी महामारी बचाने के नाम पर खाना पूर्ति कर फ़ोटो सेशन कर राज्य सरकार को अँधेरे में रखकर मुख्यमंत्री व प्रधान मंत्री की मुहीम को पलीता लगाया जा रहा हैं और यही वजह है कि ग्रेटर नॉएडा घोड़ी गाँव व कई अन्य गाँवो एवं दादरी तथा अन्य क़स्बों तथा ग्रेटर नॉएडा के विभिन्न सेक्टर व सोसाइटियों में बड़ी संख्या में लगातार तेज़ी से कोरोनावायरस के मामले सामने आ रहें है
मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि प्राधिकरण की इस लापरवाही का संज्ञान लेकर उसके विरुद्ध उचित कार्यवाही करें।अन्यथा ग्रेटर गौतमबुद्धनगर कोरोंना का हब बनने में देरी नहीं लगेगी 
ताकि पूरे प्रदेश के अधिकारी सक्रिय होकर माननीय मुख्य मंत्री के प्रदेश से कोरोंना भगाने के सपने को साकार कर सके
निवेदक - प्रमेन्द्र भाटी एडवोकेट
                     पूर्व अध्यक्ष
     डिस्ट्रिक्ट कोर्ट नॉएडा गौतमबुद्धनगर