बाहरी दिल्ली के शाहबाद दौलतपुर की झुग्गियो में अचानक लगी आग

 बाहरी दिल्ली के शाहबाद दौलतपुर की झुग्गियो में अचानक लगी आग .. आग में करीब दो सौ झुग्गिया जलकर राख ..दमकल की 14 गाडियों ने पाया आग पर काबू .. आग के कारणों का पता नही चल पाया है पर अपने आशियाने जलने से लोग परेशान ..ये है बाहरी दिल्ली का शाहबाद दौलतपुर इलाका .. यहा अचानक इन झुग्गियो में आग लगी और जब तक दमकल की गाडिया पहुंचकर आग काबू करती तब तक आग सौ झुग्गियो में फैल चुकी थी .. करीब दो सौ झुग्गिया इस आग की चपेट में आ गई लोग अपना कुछ सामान नहीं बाहर निकाल पाए सब कुछ अंदर ही जल गया ..आग को दमकल की 14 गाडियों ने काबू किया 



आग किस कारण लगी ये पता नहीं चल पाया है .. और आशंका सॉर्ट सर्किट की मानी जा रही है .. प्रशासन ने अभी तक टेंट खाना आदि का इंतजाम नहीं किया है ..लोोग  भूखे बिलख रहे है .. वक़्त है  इन लोगो की मदद के लिए सरकार व् गैर सरकारी संगठन आगे आये