गाजियाबाद शहर के राजनगर स्थित रॉयल किड्स स्कूल में भविष्य एजूकेशन एण्ड परफोर्मींग आर्ट फाऊंडेशन ने दा योगा स्टार के नाम से योगा उत्सव (कॉंटेस्ट) का आयोजन किया। फाऊंडेशन के अध्यक्ष एडवोकेट दीपक गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन साधारण जनमानस में योगा के प्रति उत्सुकता जगाना है, ताकि सभी योगा के फायदे जाने और योगा अपनाएं।
फाऊंडेशन के उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता जी ने कहा कि संस्था द्वारा समय समय पर इसी प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहेगा और शिक्षा तथा परफॉर्मिंग आर्ट के क्षेत्र में लोगों को जागरूक करती रहेगी।
कार्यक्रम में छोटे छोटे बच्चों के साथ साथ महिलाओं एवं पुरुषों ने भी भाग लिया और संस्था द्वारा दिये गये मैडल एवं सर्टीफिकेट पाकर खुशी जाहिर की।
कार्यक्रम में डॉ ऋचा सूद, सुरेश जी एवं योगाचार्य सुदर्शन शर्मा जी ने जज की भुमिका को अंजाम दिया।
इस मौके पर अमित गर्ग, तरुण गोयल, शशी सिंह, परनव सर, शालू पांडेय, नीतू सिंह, तनुज जैन, कुलदीप जान्गिड़, अनवार मिर्जा और डॉ ऋचा सूद विशेष सहयोगी रहे। कार्यक्रम का संचालन भव्य कपूर ने किया।