नोएडा ग्रेटर नोएडा में लगातार दो मुठभेड़ में 25000 हजार के इनामिया बदमाश समेत दो गिरफ्तार , गोली लगते ही इनामिया बदमाश फुट फुट कर रोया
नोएडा एनकाउंटर के 4 घंटे भी नहीं बीतय की ग्रेटर नोएडा पुलिस ने भी एक 25000 हजार के इनामिया बदमाश ऋषभ को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। लेकिन इस मुठभेड़ में इनामिया बदमाश पुलिस के गोली से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया पुलिस ने इसके कब्जे से एक तमंचा जिन्दा कारतूस और एक चोरी की बाइक के साथ साथ लूट का लुंदाल और 5 मोबाईल भी बरामद किया है वही इसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गया जिसकी पुलिस टीम तलाश कर रही है।
आपको बता दे की महज 4 घंटे में पुलिस ने दो एनकाउंटर कर दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है जहा पहली मुठभेड़ नोएडा के फेस थ्री थाना क्षेत्र में हुई तो वही दूसरी ग्रेटर नोएडा के दादरी रूपबास बाईपास के पास हुई। इस मुठभेड़ में मुठभेड़ 25000 का इनामी बदमाश ऋषभ घायल हो गया वही उसका साथी पुलिस को चकमा देकर बहगने में कामयाब रहा। वही पुलिस की माने तो ऋषभ पर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज है। बदमाश ऋषभ दादरी से लूट के मामले में फरार चल रहा था जिसे आज पुलिस ने चेकिंग के दौरान रोकने की कोशिश की तो इन बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर खोल दिया जिसके बाद पुलिस ने भी जबाबी फायर किया जिसमे पुलिस की गोली से ऋषभ घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
( एस पी ग्रामीण बताया की थाना दादरी क्षेत्र के रूपवास बाईपास के पास कैलाशपुर जाने रोड पर एक शातिर लूटेरे ऋषभ पुत्र राजेश नि0 ग्राम परथला थाना फेस 3 जिला गौतमबुद्धनगर को पुलिस मुठभेड के दौरान प्रभारी निरीक्षक दादरी श्री नीरज मलिक मय पुलिस बल के द्वारा गिरफ्तार किया गया है जिसको अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। अभियुक्त पर जनपद के विभिन्न थानो मे करीब 12 अभियोग लूट के पंजीकृत है। अभियुक्त के पास से थाना सैक्टर 20 क्षेत्र से लूटे गये 03 मोबाइल फोन, थाना फेस 3 क्षेत्र से लूटे गये 02 मोबाइल फोन व थाना दादरी क्षेत्र से लूटा गया सोने के आभूषण सोने का 01 कुण्डल, 01 चोरी की मो0सा0 आर -15 , लूटे गये 5800 रूपये, तथा 01 तमंचा देशी मय 03 खोखा व 01 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है। अभियुक्त की गिरफ्तारी पर पूर्व मे 25000 रूपये का पुरूस्कार घोषित किया गया था। अभियुक्त द्वारा जनपद मे विगत दिनो मे 10 से अधिक लूट/स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया गया था।)