तिहाड़ जेल से मिला ऑर्डर,,और चला दी गोली...
ज्वैलरी शॉप पर फायरिंग कर फैलाई दहशत....
जिससे दूसरे ज्वेलरी शॉप वाले डरें,,और.....
दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में एक ज्वेलरी शॉप पर फायरिंग करके दहशत फैलाने वाले एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. डीसीपी द्वारका एन्टो अल्फोंस ने बताया की इस बदमाश पर बाबा हरीदास नगर और नजफगढ़ थाना इलाके में आधा दर्जन मामले स्नैचिंग, चोरी, लूट और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिस हथियार से इसने फायर किया था, उस हथियार को भी बरामद कर लिया गया है. इसने नजफगढ़ मार्केट में स्थित एक ज्वैलरी शॉप पर जाकर उसके गेट पर गोली चला कर दहशत फैलाई थी. और फिर वहां से फरार हो गया था.
मामले की जानकारी मिलते ही एसीपी नजफगढ़ विजय सिंह यादव की देखरेख में एसएचओ सुनील कुमार की टीम ने छानबीन शुरू की और कई सीसीटीवी फुटेज चेक किया. फिर लोकल इंटेलिजेंस के आधार पर इस बदमाश की पहचान की और फिर इसे रेड करके दबोच लिया.
यह नजफगढ़ के ही झड़ौदा कला का रहने वाला निकला. पूछताछ में पता चला कि कि इसे तिहाड़ जेल में बंद एक गैंगस्टर ने डराने के लिए इस तरह की फायरिंग की वारदात को अंजाम देने के लिए कहा था. जिससे कि दूसरे ज्वेलरी शॉप वाले डर जाए.
लेकिन पुलिस ने चंद घंटे में ही इस मामले को सुलझाते हुए बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.