अमरूद पर नमक ना लगाने पर दोस्त ने ही दोस्त को उतारा मौत के घाट,हत्या के 17 दिन बाद हुआ खुलासा 

 



- ग्रेटर नोएडा की  दनकौर पुलिस ने  एक हत्या का सनसनीखेज खुलासा किया है। खुलासा करते हुए पुलिस ने मर्तक के दोस्त को ही गिरफ्तार किया है ।अमरूद पर नमक लगाने को लेकर दोनो दोस्तो में विवाद हो गया था जिसके बाद आरोपी मित्र ने इट से पीट पीट के मौत के घाट उतार दिया  और शव को बाग में कमरे में  बन्द करके फरार हो गया ।हत्या के 17 दिन बाद  पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके  जेल भेज दिया है। और घटना में प्रयुक्त  ईट को भी बरामद कर लिया गया है ।



- 27 जनवरी को दनकौर थाना क्षेत्र के एक बाग के कमरे में एक युवक का शव मिला था ।जिसकी किसी  अज्ञात ने सर में चोट मारकर हत्या कर दी थी।इस मामले में मर्तक के परिजनों के द्वारा अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया ।पुलिस इस हत्याकांड के खुलासे में जुट गई ।पुलिस ने अपने मुखबिरों को एक्टिव किया तो उन्हें ये सूचना मिली कि मर्तक विपिन नागर के अजीज दोस्त सत्यवीर का इस हत्या में हाथ है जब पुलिस ने सत्यवीर को पकड़ कर उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि बो दोनो करीब 15 साल से दोस्त थे ।24 जनवरी को दोनो ने जमकर शराब पी ओर महमदपुर बाग पर जाकर अमरूद खाने लगे तभी अमरूद पर नमक लगाने को लेकर दोनो में विवाद हो गया ।
मर्तक द्वारा आरोपी की नमक न डालने को लेकर पिटाई भी की गई साथ ही चाकू से वार भी किया इसी दौरान आरोपी ने ईंट से वार और लगातार वार  करके दोस्त को मौत के घाट उतार दिया। और शव को कमरे में फेककर बहार से कमरा लगाकर फरार हो गया। 27 जनवरी को लोगो को हत्या का पता चला जब विपिन का शव मिला। पुलिस को इस  हत्या का खुलासा करने में  17 दिन लग गए। किसी  ने भी इसके दोस्त पर शक नहीं किया था लेकिन मुखबिर की सुचना से पुलिस को इनपुट मिला और पुलिस ने हत्या की अनसुलझी गुत्थी को सुलझा दिया। फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। उसने ज़्यादा शराब के नशे में इस हत्या को अंजाम दिया।