25 हज़ार के इनामी बदमाश से हुई मुठभेड़, गोली लगने से हुआ घायल,कल हुआ था फ़रार
-मुठभेड़ के दौरान फरार हुए बदमाश से पुलिस की फिर मुठभेड़ हो गयी ।मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लग गयी ।घायल हुए बदमाश को पुलिस ने होस्पिटल में एडमिट कराया है ।जबकि उसका एक साथी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया ।जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है ।वही घायल बदमाश से पुलिस ने एक बाइक व तमंचा बरामद किया है।कल रात बिस्किट से भरे ट्रक को चोरी करके भागने के दौरान बादलपुर पुलिस की चोरो से मुठभेड़ हो गयी थी ।जिसने इसके दो साथी पकड़े गए थे जबकि ये फरार हो गया था।इसी मामले में इसपर 25 हज़ार के इनाम की घोषणा भी की गई थी ।-
पुलिस की गिरफ्त में दिख रहा ये बदमाश जीतू उर्फ जितेंद्र है ।जोकि बादलपुर थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में पुलिस को गोली लगने से घायल हुआ है ये 25 हज़ार का इनामी भी है ।दरसल कल ये अपनी साथी करतार व लोकेश के साथ बादलपुर से एक नामी कम्पनी के बिस्किट से भरे ट्रक को चुराकर फरार हो गए थे ।जब ये ट्रक को ठिकाने लगाने जा रहै थे तभी बादलपुर पुलिस से इनकी मुठभेड़ हो गयी और करतार को गोली लग गयी ।और लोकेश भी गिरफ्तार हो गया ।जबकि जीतू पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया ।इन लोगो से पुलिस ने कल चोरी के माल सहित ट्रक को बरामद किया था जिसकी कीमत करीब 35 लाख रुपये थे । कल से ही पुलिस फरार बदमाश जीतू की तलास में जुटी हुई थी ।आज चैकिंग के दौरान बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया लेकिन वो नही रुके ओर पीछा करने पर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी ।पुलिस ने भी जबाबी फायरिंग की जिसमे जीतू को गोली लग गयी और वो घायल हो गया ।जबकि उसका साथी फरार हो ।जिसके लिए पुलिस कॉम्बिंग कर रही है ।वही घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया गया है ।गिरफ्तार जीतू पर आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है साथ ही उसपर 25 हज़ार का इनाम भी घोषित था ।पुलिस ने उसके पास से एक बाइक,तमंचा कारतूस बरामद किया है ।