पुलिस सायरनो से गुंजा बाहरी दिल्ली का नरेला । दिल्ली में जगह जगह NRC और CAB के विरोध में हो रहें हिंसक विरोध प्रदर्शन के चलते दिल्ली पुलिस के कसी कमर, शांति व्यवस्था बरकरार रखने के इरादे से बाहरी दिल्ली के नरेला में पेट्रोलिंग के लिए दौड़ी पुलिस की गाड़िया । बाहरी दिल्ली का नरेला मुस्लिम बहुल क्षेत्र है इसीलिए असामाजिक तत्वों द्वारा उपद्रव की आशंका के तहत नरेला , बवाना और अन्य कई जगहों पर दिल्ली पुलिस के DCP समेत कई आला अधिकारियों ने पेट्रोलिंग की और किसी भी हिंसा या उपद्रव से के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी देने के साथ साथ लोगों को जागरूक भी किया ।
दिल्ली और पूरे देश में नागरिकता अधिनियम यानी citizen amendment act को लेकर जगह जगह भारी विरोध प्रदर्शन हो रहें है । दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय से शुरू हुआ आंदोलन अचानक बेकाबू होते हुए हिंसक होकर और देखते ही देखते पूरे दिल्ली में फैलता जा रहा है । इन तमाम गतिविधियों को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने भी कमर कस ली है ताकि किसी भो तरह की शांति भंग करने वाली गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सके । इसी क्रम में आज बाहरी दिल्ली के नरेला में भी DCP समेत दिल्ली पुलिस के अन्य कई आला अधिकारियों ने पेट्रोलिंग की और लोगों को जागरूक किया । पेट्रोलिंग नरेला, बवाना JJ कॉलोनी और कई क्षेत्रो में पुलिस की मुस्तैदी दिखी और उपद्रवी तत्वों के खिलाफ प्रशासन बेहद गंभीर दिखा । लोगो को सख्त हिदायत दी गई की किसी भी प्रकार के असामाजिक गतिविधि में संलग्न न हो अन्यथा कानून अपना काम बेहद सख्ती से करेगा ।
बाहरी दिल्ली का नरेला देखा जाए तो तीन राज्यों से सटा हुआ सीमा क्षेत्र हैं जहां किसी भी प्रकार के असामाजिक तत्व आसानी से प्रवेश कर उत्पात मचा सकतें हैं । ऐसे में दिल्ली पुलिस की ये पेट्रोलिंग शांति व्यवस्था और लोगों समेत सार्वजनिक संपत्तियों की सुरक्षा के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है । लोगों में जागरूकता फैलाते हुए पुलिस के आलाधिकारी कड़ाके की सर्दी में भी अपना काम बेहद मुस्तैदी से कर रहे हैं ताकि देश के दिल दिल्ली में किसी तरह का आघात न पहुँचें । बाहरी दिल्ली खासकर नरेला मुस्लिम बहुल क्षेत्र हैं और यहाँ भी माहौल बिगड़ने के नजरिये से ये पेट्रोलिंग की गई , लोगो को समझाया गया और पुलिस द्वारा उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित की गई ।