फतेहपुर जिले में आज एक मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गयीं जिससे घर मे मौजूद दो मासूम बच्चियों की जलकर मौत हो गयी।आग की चपेट में आने से दो मवेसी भी जिंदा जल गए है। फायरब्रिगेड कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।जिले मलवा थाना क्षेत्र के चितौरा गांव में हुई इस अग्नि कांड में दो मासूम बच्चियों के जिंदा जलकर मर जाने से पूरे गांव में मातम का माहौल है।जिन्दा जलकर मरी दोनो बच्चियां आपस मे चचेरी बहने थीं।चितौरा गांव के रहने वाले ननका नामक व्यक्ति की दो साल पहले मौत हो गयी थी पति की मौत के बाद उसकी पत्नी राजरानी मेहनत मजदूरी करके अपने बच्चों का पालन पोषण करती थी आज वह अपनी चार साल की बेटी रजनी को घर मे छोड़ कर खेतो में काम करने गयी हुई थी घर मे रजनी के साथ उसकी चचेरी बहन छः साल की श्वेता भी मौजूद थी उसी समय संदिग्ध परिस्थितियों में घर मे लगी आग से दोनो बच्चियों की जलकर मौत हो गयी आग इतनी विकराल थी कि जबतक उस पर काबू पाया जाता तबतक सबकुछ जलकर खाक हो गया। आग लगने से घर में बंधी दो बकरियां भी जिंदा जलगयी। पति की मौत के बाद से गरीबी का दंश झेलरही ननका की पत्नी ने इस आग में अपनी बेटी को तो खोया ही साथ ही घर मे रक्खा गृहस्थी का सारा सामान भी जलकर खाक हो गया है। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि मृतक बच्चियों का पोस्ट मार्टम कराए जाने के साथ ही पीड़ित परिवार को जिला प्रशासन आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करवाएगा।