अपील/पत्र
ज़िलाधिकारी महोदय
वैसे तो आप स्वयं व जिला तथा पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी कोरोंना महामारी की वजह से सभी प्रकार से पीड़ित व्यक्तियों की सेवा में दिन रात जुटे हुए हैं किन्तु आपसे विशेष अनुरोध है की जो लोग पिछले चार-पांच दिन से लगातार सड़कों पर पैदल चल कर जिनमे बड़ी संख्या में महिला व छोटे छोटे बच्चे अपने घर जाने का प्रयास पैदल चलकर ही कर रहे हैं आप ऐसे लोगों की मदद के लिए परिवहन भोजन अथवा रात्रि में ठहरने की समुचित व्यवस्था जरूर करें क्योंकि ना तो इनके पास खाने की कोई व्यवस्था है ना रात्रि में कोई रुकने की व्यवस्था है और ना ही इनमें से बहुतो के पास किराए के लिए पैसे हैं कुछ लोग डग्गेमारी कर पुलिस से बच बचाकर मजबूरी का फ़ायदा उठाकर अधिक धन वसूली कर इन लोगों को अपनी गाड़ी ट्रक टेम्पो आदि में ठूँस ठूँस कर भरकर ले जा रहे हैं ऐसा करने व सहने को ये लोग मजबूर हो रहे हैं ताकि ये अपने घर आसानी से जल्दी पहुंच सकें हालाँकि शासन द्वारा उत्तरप्रदेश रोडवेज़ की बसो से ऐसे परिवारों को इनके गंतव्य तक पहुँचाने हेतु आदेश किये गये किन्तु वे सब नाकाफ़ी साबित हों रहे हैं जिसका मैं स्वयं साक्षी हूँ दादरी जी टी रोड पर पैदल चल रहे बच्चे बूढ़े व महिलाओं जिनमे बहुत सारी महिलाये नवजात शिशुओं को गोदी में लेकर पैदल ही रास्ता तय करने को मजबूर हैं देखकर मन द्रवित हों गया तभी ही वेदना के साथ ये पत्र आपको लिख रहा हूँ आशा हीं नहीं विश्वास हैं आप संज्ञान लेकर समाधान ज़रूर करेंगे
चूँकि ये लोग दिल्ली ग़ाज़ियाबाद व नॉएडा जैसे महानगरो से आ रहे हैं और भगवान न करे यदि कोई संक्रमित व्यक्ति इनमे हुआ तो काफ़ी भयावह व विस्फोटक स्थिति हो जायेगी मेरा उच्च अधिकारियों से विशेष अनुरोध है कि इनकी त्वरित मदद करें ताकि ये बेघर बेरोज़गार परिवार सुरक्षित तरीक़े से अपने घर पहुँच सके अन्यथा कुछ लोग तो भूख व थकान से बीमार होकर अथवा किसी अनहोनी घटना ,एक्सिडेंट आदि का शिकार होकर रास्ते में दम न तोड़ दे और उसके बाद उन परिवारों की क्या हालत होगी जो रोज मेहनत मजदूरी करके शाम को रोटी खाने की व्यवस्था करते हैं आप बहुत अच्छी तरह समझ सकते हैं । हालाँकि शकुन देने वाली बात आज ज़रूर दिखायी दी की यथा समर्थ लोग निस्वार्थ भाव से इन मजबूर परिवारों को रास्ते में भोजन कराने में लगे हुए हैं ।
चिटेंहरा जी॰ टी रोड मन्दिर पर आज कुछ अधिवक्ता साथियों व गाँव समाज के व्यक्तियों के सहयोग से पैदलचलने वाले भूखे यात्रियों को भोजन पानी की व्यवस्था देश व समाजहित में मेरे व श्यामसिंह भाटी एडवोकेट द्वारा भी की गयी
निवेदक -प्रमेन्द्र सिंह भाटी एडवोकेट
पूर्व अध्यक्ष
डिस्ट्रिक्ट बार एसों नॉएडा गौतमबुद्धनगर
मो नम्बर -9810558538
एडवोकेट प्रमेन्द्र सिंह भाटी ने ज़िलाधिकारी से की अपील