पुलवामा हमले की बरसी पर पूरा देश कर रहा पुलवामा शहीदों को नमन

 पुलवामा हमले की बरसी पर पूरा देश कर रहा पुलवामा शहीदों को नमन, बवाना CRPF कैम्प में आज शहीदों की याद में आयोजित किया गया कार्यक्रम, नवज्योति फाउंडेशन NGO के सहयोग से हुए कार्यक्रम में महिला सुरक्षा के तहत छोटी बच्चियों को दी गई सेल्फ डिफेंसे की ट्रेनिंग, शहीदों की याद में मौन रख कर की गई कार्यक्रम की शुरुआत....


14 फरवरी 2019 की वो तारीख जब जैश ए मोहम्मद के कायराना हमले में हमारे देश ने 40 वीर योद्धाओं की कुर्बानियां दी थी । आज उस घटना की पहली बरसी पर पूरा देश उनकी शहादत को याद कर रहा है और अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है । बाहरी दिल्ली के बवाना में CRPF कैम्प , बटालियन नंबर 194 में आज उन वीर सपूतों को याद करते हुए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत एक मौन सभा से की गयी और दो मिनट का मौन रख कर पुलवामा के शहीद वीरों को याद किया गया 


नवज्योति फाउंडेशन NGO के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में देश की सुरक्षा के प्रति अपनी निष्ठा और प्रतिबद्धता निभाते हुए लड़कियों, खासकर छोटी बच्चियों को आत्म सुरक्षा यानी सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी गई और मनचलों से खुद की सुरक्षा हेतु गुर सिखाये गए । 


देश में सिर्फ बाह्य सुरक्षा नहीं बल्कि आंतरिक सुरक्षा भी उतनी ही जरूरी है , इस बात को समझते हुए ये प्रशंसनीय कदम उठाया गया । राजधानी में बढ़ रहे महिला अपराध को लेकर भी ये पहल काफी प्रशंसनीय रही । इस मौके पर तमाम आला अधिकारी और कैम्प के मुख्य अधिकारी मौजूद रहें । 


 पुलवामा हमले की बरसी पर शहीदों को जहां एक तरह पूरा देश याद कर रहा है, वहीं बाहरी दिल्ली के बवाना CRPF कैम्प के अधिकारियों द्वारा ये पहल उन वीरों को सच्ची श्रद्धांजलि के साथ साथ एक सार्थक पहल भी है जिस से छोटी बच्ची अपने आप को सुरक्षित महसू कर सके जरूरत है ये ट्रेनिंग केम्प समय समय पर लगाने की ताकि छोटी बच्ची ओर लड़किया अपनी रक्षा खुद कर सके