दनकौर की खेरली नहर में कार गिरने से छह लोगों की मौत। कोहरे ने एक बार फिर ली लोगो की जान

 घने कोहरे की वजह से दनकौर थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया है। बीती रात दनकौर की खेरली नहर में कार गिरने से छह लोगों की मौत हो गई है। जबकि पांच घायल हैं। बताया जा रहा है कि कोहरे की वजह से कार चालक को दिखाई नही दिया। कार सीधी नहर में जा गिरी। कार में सवार सभी लोगों को पुलिस द्वारा अस्पताल में ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने छह को मृत घोषित कर दिया।



ग्रेटर नोएडा घने कोहरे की वजह से अर्टिगा कार दनकौर के खेरली नहर में जा गिरी


 जिसमें 11 व्यक्ति सवार थे जो संभल से दिल्ली जा रहे थे घने कोहरे के कारण दनकौर की खेरली नहर चालक को दिखाई ना देने के कारण नहर में गिर गई जहां 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 लोगों को वहां खड़ी दनकौर पुलिस पीसीआर वैन के पुलिसकर्मी ने 5 लोगों को बचा लिया 6 को भी पानी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन जब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी थी



मृतक


 महेश पुत्र महिंदर उम्र 35 वर्ष


किशनलाल पुत्र छोटे उम्र 50 वर्ष


नीरेश पुत्र रामदास उम्र 17 वर्ष


रामखिलाड़ी पुत्र रामपाल उम्र 75 वर्ष


मल्लू पुत्र झा सन


 उम्र 12 वर्ष


नेत्रपाल पुत्र गजराज उम्र 40 वर्ष